अहमदाबाद, जून 12 -- गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बाद घायलों व मृतकों के शवों को शहर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद वहां के आपाताकालीन वार्डों में अफरातफरी मच गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने कभी इस तरह इतनी बड़ी संख्या में मौतें नहीं देखीं। बता दें कि गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे 23 से उड़ान भरने के लगभग पांच मिनट बाद कुल 242 लोगों को लेकर उड़ान भरने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद इसका शिकार लोगों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में लाया गया, जिसके बाद वहां के आपातकालीन वार्ड में बेहद गंभीर स्थिति बन गई। इसके अलावा यह विमान जिस इलाके में गिरा वह भी बीजे मेडिकल कॉलेज का परिसर है और वहां पढ़ाई कर रहे डॉक्टर्स के हॉस्टल व कैंटीन है। ऐसे में वहां मौजू...