नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल्ली में हुए धमाके की जांच के दौरान अब तक एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। इस आतंकी नेटवर्क में डॉक्टर और शिक्षित पेशेवर शामिल हैं जिसने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। मंगलवार को पुलिस ने पुलवामा के एक और डॉक्टर सजाद मलिक को हिरासत में लिया। इस मामले में गिरफ्तार कश्मीर मूल के डॉक्टरों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सजाद की गिरफ्तारी उसके दोस्त उमर से पूछताछ के लिए की गई है या उसे भी आतंकी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। इस दौरान श्रीनगर, फरीदाबाद, सहारनपुर और अन्य इलाकों में छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात...