बिजनौर, मई 14 -- सीबीएसई 12वीं में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप करने वाली एलआरएस एकेडमी नगीना की छात्रा अक्षरा अग्रवाल डॉक्टर बनना चाहती हैं। अक्षरा ने बताया कि उसका सपना डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है। सपना पूरा करने के लिए उसकी आंखों से नींद गायब है। सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी और पढ़ाई को ही तवज्जो दी। अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। एलआरएस एकेडमी नगीना की छात्रा अक्षरा अग्रवाल ने अपने माता पिता, गुरुजनों और जिले का नाम रोशन किया है। अक्षरा 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनी। मोहल्ला सर्राफा बाजार निवासी नितिन अग्रवाल की बेटी अक्षरा अग्रवाल की माता शिखा अग्रवाल है। अक्षरा बताती हैं कि उसने सात घंटे पढ़ाई की है और डॉक्टर बनना चाहती हैं। उसका शौक सिंगिंग और किताब पढ़ना है। अक्षरा अग्रवाल के पास...