गया, दिसम्बर 22 -- गया जी के गांधी मैदान स्टेडियम में 26 से 31 दिसम्बर तक डॉक्टर फरासत हुसैन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी करीब पूरा कर लिया गया है। इस टूर्नामेंट में आठ टीम भाग ले रही है। जिला फुटबॉल संघ के नेतृत्व में आयोजित होने वाले तीसरा डॉ फरासत हुसैन फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए टीम का किया चयन किया गया है। साथ ही टीमों की सूची भी जारी कर दिया गया है। जिला फुटबॉल संघ के सचिव मो खतीब अहमद से बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीम में फुटबॉल एकेडमी बारा,, हिंद स्पॉटिंग क्लब,मगध यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी, ग्राउंड-30 फुटबॉल अकादमी आदि शामिल है। प्रतियोगिता का पहला मैच 26 दिसंबर को फुटबॉल एकेडमी बारा का मुकाबला ग्राउंड-30 फुटबॉल अकादमी के साथ होगा। जबकि 27 दिसम्बर को मगध यूनाइटेड फुटबॉल एकेडमी और हिंद स्...