पटना, दिसम्बर 9 -- आईएमए बिहार के वरीय पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मंगलवार को मिला। बीते रविवार को जेपी सेतु पर डॉ. बीएन चतुर्वेदी व उनके चालक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. बीएन चतुर्वेदी के साथ आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानन्द प्रसाद सिंह, वरीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनिल कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. ब्रजनन्दन कुमार आदि थे। आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने घटना के दोषी पुलिसकर्मियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा दिलाने, चिकित्सक पर किये गये झूठे एफआईआर को रद्द करने व जांच पदाधिकारी को बदलने की मांग की। डीजीपी ने घटना पर न्याय संगत कार्रवाई करते हुए दोषियों को उचित सजा देने का आश्वासन दिया, जिसके लिए आईएमए ...