रांची, जुलाई 3 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले अशोक कुमार चौधरी (75) ने अपने पुत्र और बहू पर उन्हें प्रताड़ित करने और घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। चौधरी ने अरगोड़ा थाने में डॉ भुवन और डॉ स्वाति पर केस दर्ज कराया है। अशोक ने पुलिस को बताया कि एक जुलाई की शाम वह अपने घर को किराए पर देने से लिए किराएदार को बुलाया। कुछ देर बाद उनके पुत्र डॉ भुवन उनके पास आए और गाली-गलौज करने लगे। धमकी दी कि अगर घर को किराए पर दिए तो जान से मार देंगे। बहू ने भी गाली-गलौज की। आरोप लगाया कि डॉ दंपत्ति उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...