प्रयागराज, नवम्बर 25 -- नाजरेथ अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर आरपी शुक्ला पर हुए जानलेवा हमले को लेकर एएमए सभागार में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की गई। डॉ. शुक्ला ने आरोप लगाया कि 22 नवंबर को अधिवक्ता दीपक शुक्ला और सात-आठ लोगों ने मेरे चैंबर में घुसकर जानलेवा हमला किया। लोग गला दबाने लगे। अस्पताल के सुरक्षा गार्डों पर हमला किया। डॉ. शुक्ला ने हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की। नाजरेथ अस्पताल के निदेशक फादर विपिन डिसूजा ने कहा कि हमले से अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारी डरे हुए हैं। उन्होंने घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। एएमए के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि डॉ. आरपी शुक्ला व अस्पताल के खिलाफ सोशल मीडिया दुष्प्रचार किया जा रहा है जो गलत है। घटना के विरोध में म...