प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉ. अनुराग पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। इसमें जार्जटाउन थाने के अलावा एसओजी, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस की टीम भी शामिल हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के बाद गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि हमले के पीछे की वजह की जानकारी अब तक नहीं हुई है। गौरतलब है कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉ. अनुराग पर सोमवार शाम टैगोर टाउन की एलआईसी कॉलोनी स्थित फ्लैट के नीचे कुछ लोगों ने हमला किया था। हमलावरों ने डॉ. अनुराग को फोन कर पार्सल देने के बहाने फ्लैट से नीचे बुलाया था और उसके बाद उन पर हमला कर दिया था। पुलिस सूत्र...