मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- थाना मैनाठेर क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने नूरपुर में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर पर डेढ़ साल तक शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि डॉक्टर उसके विवाहित होने और बच्चों की जिम्मेदारी से अवगत था, फिर भी उसने उसे पत्नी की तरह साथ रखा और नया घर दिलाने व शादी करने का भरोसा दिया। पीड़िता के मुताबिक डॉक्टर के दबाव में उसने अपने पति और बच्चों से दूरी बना ली, जिसके बाद पति ने उसे घर से निकाल दिया। महिला का आरोप है कि अब डॉक्टर शादी से पीछे हट गया है। बुधवार को वह मैनाठेर थाना पहुंची और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। देर शाम तक डॉक्टर के परिजन और कुछ ग्रामीण थाने पहुंचे और समझौते की कोशिश करते रहे। कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...