अल्मोड़ा, सितम्बर 1 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मामला दो माह पुराना बताया जा रहा है। अब मामले की जांच के बाद आरोपी डॉक्टर पर विभागीय कार्रवाई हुई है। डॉक्टर को अग्रिम आदेश तक मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से प्राचार्य कार्यालय पिथौरागढ़ संबद्ध किया गया है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में अध्यनरत एक महिला मेडिकल ऑफिसर ने तीन जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि डॉ नवीन चंद्र थपलियाल ने कार्यस्थल पर उनके साथ छेड़छाड़ की और मानसिक उत्पीड़न भी किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के लिए डॉ उर्मिला पलड़िया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। एक अगस्त को कमेटी ने जांच पूरी कर रिपोर्...