नई दिल्ली, जून 8 -- गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विश्वजीत राणे गुस्सा होते हुए और गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) के एक सीनियर डॉक्टर को सस्पेंड करने का ऑर्डर देते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब स्वास्थ्य मंत्री जीएमसीएच का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। कांग्रेस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बताया जाता है कि मंत्री से किसी ने फोन पर शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि उक्त डॉक्टर एक मरीज का इलाज करने से मना कर रहा है। इसके अलावा डॉक्टर द्वारा गलत व्यवहार की भी शिकायत थी। डॉक्टर से आमना-सामनाशिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री राणे, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर राजेश पाटिल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। कैजुअल्टी वार्ड में उनका डॉक्टर से आमना-सामना हुआ। बाद...