कटिहार, जून 15 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी निवासी ऑड्री फिलिप्स वेंजामिन( 82) ने सदर अस्पताल के डॉक्टर पर गलत इंज्यूरी रिपोर्ट देने का शिकायत करते हुए सदर अस्पताल में आक्रोश जताया है। शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में पहुंचकर विक्टर झा के नेतृत्व में सिविल सर्जन से मुलाकात की और डॉक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही के खिलाफ की जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र नाथ सिंह ने वृद्धा के आवेदन को देखते हुए एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है। सिविल सर्जन ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे। उनके खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मामला घरेलू विवाद से जुड़ा मामला है। सिविल सर्जन को दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरे द्वारा गत 16 मई को को नगर थाना में बैठकर एक हस्तलिखित आवेदन प्राथमिकी के लिए दिया था। मेर...