नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- बेंगलुरु में 28 साल की डॉक्टर कृतिका की मौत का राज खुला तो उनके पति डॉक्टर महेंद्र रेड्डी की सारी करतूत सामने आ गई। वहीं कृतिका के परिवार पर मानो बिजली गिर पड़ी हो। डॉ. महेंद्र रेड्डी पर आरोप है कि उन्होने गैस की बीमारी से पीड़ित अपनी पत्नी को एनेस्थीसिया की ओवरडोज से मार डाला। कृतिका की मौत के 6 महीने बाद फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया कि उन्हें प्रोपोफॉल की डोज दी गई थी। 14 अक्टूबर को आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कृतिका के पिता के मुनि रेड्डी ने अपनी बेटी और दामाद के लिए सपनों का घर बनवाया था। वह चाहते थे कि शादी के बाद दोनों उसी घर में रहें और यहीं उनके बाल बच्चे भी हों। हालांकि एक झटके में ही पिता के सारे सपने चूर-चूर हो गए। के मुनि कुमार ने कहा, मैंने वह घर अपनी बेटी ...