कुशीनगर, अगस्त 4 -- कुशीनगर, हिटी। पूर्व सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया सहित तत्कालीन मलेरिया इंस्पेक्टर और पीसीपीएनडीटी प्रोग्राम के डाटा ऑपरेटर के खिलाफ मदर केयर हॉस्पिटल पडरौना के प्रबंधक डॉ. धनंजय कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एवं अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, गोरखपुर को शपथ पत्र देकर शिकायत की है। इस शिकायत की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। डॉ. धनंजय कुमार मिश्र ने बताया कि बीते फरवरी महीने में भी शिकायत की थी, लेकिन जांच और कार्रवाई के नाम पर विभाग की तरफ से गलत रिपोर्ट लगाकर निस्तारित कर दिया गया। सीएम पोर्टल पर बार-बार फीड बैक दिया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर उन्होंने शपथ पत्र पर घूसखोरी और गलत तरीके से गलत धाराओं में उन्हें फंसाकर प्रताड़ित करने की शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...