कानपुर, जून 14 -- चकेरी (कानपुर)। संवाददाता बदतमीज कहीं के, बाहर चल! चप्पल पहनकर अंदर आ रहा है! यह कहते हुए डॉक्टर ने मरीज का पर्चा उसके मुंह पर फेंककर ओटी से भगा दिया। डॉक्टर की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो एक बीमा अस्पताल का बताया जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 53 सेकेंड का है। जिसमें एक ओटी (ऑपरेशन थिएटर) से एक डॉक्टर चिल्लाते हुए बाहर आ रहे हैं। वे दिए गए समय पर न आने की बात कहते हुए मरीज और उसके तीमारदार को भगा रहे हैं। अभद्रता करते हुए डॉक्टर ने मरीज का पर्चा भी फेंक दिया। कहा, 9 से 11 बजे के बीच बुलाया गया था। अब आ रहा है। पर्चा फेंकते हुए कहा कि इलाज नहीं करेंगे। जाओ नीचे जाकर कह दो डॉक्टर साहब नहीं कर रहे हैं। पीड़ित ...