हाथरस, अगस्त 26 -- डॉक्टर ने बोला झूठ,खुद को बताया डिप्टी सीएमओ: मैनपुरी के ध्यानार्थ -हसायन सीएचसी पर परामर्शदाता के पद पर अटैच हैं डॉ. एके सिंह -डॉ. ने मैनपुरी पुलिस को बताया था कि वह डिप्टी सीएमओ के पद पर हैं तैनात हाथरस, संवाददाता। मैनपुरी में डॉक्टर ने पुलिस से भी झूठ बोला था। पुलिस से शिकायत करते हुए डॉक्टर ने अपने आप को हाथरस जिले में डिप्टी सीएमओ के पद तैनात होना बताया, लेकिन सीएमओ ने बताया कि डॉक्टर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परामर्शदाता के पद पर अटैच हैं। पुलिस से शिकायत में डॉक्टर द्वारा अपने को हाथरस जिले में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात होना बताया गया था लेकिन जब इस संबंध में सोमवार को सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने साफ बताया कि डॉ. एके सिंह पूर्व में शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात रहे है...