लखनऊ, नवम्बर 7 -- सीएमओ ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों पर कसा शिकंजा स्वास्थ्य केंद्रों पर 200 से अधिक दवाएं उपलब्ध स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टर गायब तो अधीक्षक होंगे जिम्मेदार लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर शिकंजा कसेगा। सीएमओ ने अपने अधीन डॉक्टरों को मरीजों को बाहर से दवा न लिखने की सख्त हिदायत दी है। निर्देश के बावजूद यदि डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाएं लिख रहे हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने सामुदायिक, प्राथमिक, अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लगभग 200 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। अस्पतालों के स्टोर में पर्याप्त दवाओं का स्टॉक...