नई दिल्ली, जनवरी 29 -- सर्दियों का मौसम वायरल और इंफेक्शन लेकर आता है। इस मौसम में अक्सर सर्दी-जुकाम, खांसी जैसी समस्या होने लगती है। खासतौर पर न्यू मॉम को सर्दी-जुकाम होने पर विशेष सावधानी की जरूरत होती है। क्योंकि उन्हें खुद के साथ बच्चे की भी सेहत का ख्याल रखना होता है। कई बार घर की बुजुर्ग महिलाएं कंफ्यूज कर देती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर बच्चों की डॉक्टर ने न्यू मॉम के लिए टिप्स दिए हैं, जिससे वो खुद का और बच्चे का ध्यान रख सकें।नहाना है जरूरी सर्दी-जुकाम हुआ है तो न्यू मॉम को अपनी साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। रोजाना कपड़े बदलना, हाथ, मुंह साफ करना और नहाना जरूरी है। हालांकि ज्यादा ठंड होने पर नहाने से बचें लेकिन सफाई का खास ध्यान रखें। जिससे बच्चे को इंफेक्शन ट्रांसफर ना हो।छोटे बच्चे की सफाई का भी रखें ध्यान बच्चा...