शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- पंजाबी कॉलोनी निवासी दंत चिकित्सक कीर्ति शर्मा ने अपने पति व ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। डॉ. कीर्ति शर्मा ने बताया कि उन्होंने 10 सितंबर 2022 को अखिलेश पांडे के पुत्र आलोक पांडे के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के कुछ माह बाद ही उनकी सास प्रेम बालिका पांडे, ननद शुभ्रा पांडे व पति आलोक पांडे ने मायके से रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि रुपये न लाने पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। डॉक्टर कीर्ति ने बताया कि समाज में बदनामी के डर से वह लंबे समय तक उत्पीड़न सहती रहीं, लेकिन अब हालात असहनीय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों के व्यवहार से उन्हें घबराहट होती है। उधर, पति आलोक...