बस्ती, मई 7 -- बस्ती। जिला महिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची एक गर्भवती को चिकित्सक ने डांट-फटकार कर भगा दिया। आहत महिला वहीं बैठ गई और फफक-फफक कर रोने लगी। इलाज होने की उम्मीद में काफी देर तक वहीं बैठी रही लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। महिला ने सीएमएस से इसकी शिकायत की है। संतकबीरनगर जिला स्थित लोहरौली बाजार निवासिनी वंदना गर्भवती हैं। उनके पेट में दर्द हो रहा था। वह इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। दर्द से कराहती वंदना ने लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और ओपीडी में पहुंची। वह ओपीडी में भी लाइन में लगी थीं। नंबर आने पर वह चिकित्सक के पास पहुंचीं। चिकित्सक ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और दूसरे मरीज को देखने लगीं। वह आगे बढ़ीं तो महिला डॉक्टर ने उन्हें डांटकर पीछे हटा दिया। जब उन्होंने वजह पूछी तो चिकित्सक भड़क गईं। गार्ड को बुलाकर ब...