कासगंज, अगस्त 11 -- यूपी के कासगंज से अंधविश्वास का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया। इस पर परिजन युवक को पहले जिला अस्पताल फिर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। लेकिन परिजनों को तंत्र क्रिया और झाड़ फूंक पर भरोसा किया कि उनका बेटा जिंदा हो सकता है। इस उम्मीद के सहारे तीन दिनों एक घर में तांत्रिक क्रिया चल रही है। इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गांव में पहुंची। लेकिन परिजनों द्वारा समझा देने पर वापस लौट आई। वहीं इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला घटना अमांपुर क्षेत्र के गांव बीनपुर कलां का है। यहां के रहने वाले एक महादीपक को सात अगस्त की रात सोते समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। परिवार के कुछ सदस्य मान रहे थ...