जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर । जमशेदपुर की प्रस्तुति रोग विशेषज्ञों ने जाना की महिलाओं के गर्भाशय में होने वाली गांठ को किस तरह निकाला जाए। बाहर से आए डॉक्टर राजेश मोदी ने टाटा मोटर्स अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन करते हुए लाइव दिखाया और उसे यहां के डॉक्टर को बताया की किस तरह इन तकनीकों का प्रयोग कर सुरक्षित ढंग से ऑपरेशन किया जा सकता है और इसमें कुछ समय ही लगेगा। यह लाइव टेलीकास्ट बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित डॉक्टर के सम्मेलन में दिखाया गया। दो दिवसीय सम्मेलन का रविवार को अंतिम दिन था। जिसमें देश भर से प्रसूति रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर पहुंचे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...