कोटा, सितम्बर 15 -- कल्पना करिए आप सुबह-सुबह वॉशरूम जाएं और गेट खोलते ही आपको कोबरा जैसे विषैले सांप के दर्शन हो जाएं! चौंक गए न पढ़कर पर ये घटना सच में हुई है। राजस्थान के कोटा में एमबीएस और जेके लोन अस्पताल परिसर में स्थित रेजिडेंट डॉक्टर के पीजी हॉस्टल में देर रात ऐसा ही वाक्या हुआ। हॉस्टल के वॉशरूम में काला कोबरा देख रेजिडेंट डॉक्टर की हालत टाइट हो गई। उसने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रहा,बाद में स्नेक कैचर की मदद से सांप को बाहर निकाला गया। कोटा शहर के नयापुरा इलाके में, एमबीएस और जेके लोन अस्पताल परिसर में स्थित रेजिडेंट डॉक्टर के पीजी हॉस्टल में देर रात एक जहरीला काला कोबरा घुस आया। यह सांप सीधे टॉयलेट के पाइप से कमोड में आया और बाहर आकर फन फैलाकर बैठ गया। यह नजारा देखकर हॉस्टल में दहशत फैल गई। जब रेजिडेंट डॉक्टर मुदित शर्मा...