गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। डॉक्टर ने गुरुग्राम में रहते हुए कई सौ किलोमीटर दूर मरीज की रोबोटिक गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी की है। मरीज मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के अस्पताल में भर्ती था। गुरुग्राम व इंदौर शहर के बीच की दूरी 900 किलो मीटर के आस पास बताई जा रही है। डॉक्टर मोहित भंडारी ने छह जुलाई को महिला मरीज की सर्जरी की है। अब मरीज स्वस्थ्य है। डॉक्टर भंडारी ने बताया कि यहां से तकनीकी तौर पर इंदौर के अस्पताल ऑपरेशन थियेटर से जोड़ा गया। सर्जरी में एसएसआई रोबोटिक सिस्टम का प्रयोग किया गया है। मरीज की आयु 45 वर्ष थी और डेढ़ सौ किलो के करीब वजन था। डॉक्टरों ने कहा कि मरीज को सर्जरी के दो दिन बाद ही छुट्टी दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...