चक्रधरपुर, सितम्बर 19 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर मेसो ऑफिस के समीप मां मनसा पूजा धूमधाम से आयोजित किया गया। पूजा के पूर्व नदी से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।17 सितंबर की रात्रि में वैदिक मंत्रों के साथ मां मनसा की पूजा हुई। इस अवसर पर समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई अपने पत्नी के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मनसा पूजा सांपों से सुरक्षा और समृद्ध भविष्य के लिए देवी मनसा को समर्पित एक पारंपरिक त्योहार है। मनसा पूजा सांपों के विष से सुरक्षा और सर्पदंश के खतरों से बचाने के लिए की जाती है। देवी मनसा की पूजा से समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...