मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जूरन छपरा के गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. उज्ज्वल कुमार ने मिलने से इंकार कर दिया तो एमआर ने धमकी देते हुए पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की। इसको लेकर उन्होंने एमआर मुशहरी थाना के द्वारिकानगर निवासी राकेश मिश्रा के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि राकेश ने नर्सिंगहोम में घुसकर फुटबॉल की तरह उड़ा देने की धमकी दी है। इसके बाद कॉल कर गाली-गलौज की और कहा कि मुजफ्फरपुर में क्लीनिक चलानी है तो पांच लाख रुपये रंगदारी देनी होगी। ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर एएसआई मनीष कुमार को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है। मामला एमआर से मिलने के लिए समय नहीं देने पर विवाद से जुड़ा है। डॉक्टर उज्ज्वल ने पुलिस को बताया है कि उनका जूरन छपरा रोड नंब...