नई दिल्ली, अगस्त 12 -- राजधानी लखनऊ में एनआरआई डॉक्टर अरुणाभ राय ने अपनी ईरानी पत्नी के खिलाफ छह साल के बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पत्नी उनकी मां के करीब 20 लाख के जेवर भी घर से उठा ले गई है। डॉ. अरुणाभ ने आरोप लगाया कि ईरानी पत्नी मानव तस्करी गिरोह से जुड़ी है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक डॉ. अरुणाभ ओमेक्स रेजीडेंसी-दो आलमंड-सी अपार्टमेंट में रहते हैं। कुछ साल पहले वह लंदन में रहते थे। उनका विवाह ईरान के तेहरान कराज निवासी शूका अरबी से हुआ था। डॉ. के मुताबिक वह 30 जुलाई को झारखंड के जमशेदपुर अपनी मां के पास गए थे। इस बीच पत्नी ने छह साल के बेटे रायान का अपहरण कर लिया। लौटने पर पत्नी को फोन किया तो उसने रिसीव नहीं किया। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। उनके आदेश पर सोम...