मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। एसकेएमसीएच के मेडिसिन विभाग में शुक्रवार को ओपीडी में डॉक्टरों के देर से आने के कारण कई मरीजों ने हंगामा किया। लंबी लाइन होने और डॉक्टर के देर से आने के कारण मरीज आक्रोशित हो गये। स्थिति बिगड़ती देख एसकेएमसीएच थाने की पुलिस और अस्पताल के गार्ड ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। रामपुर से आए महेंद्र कुमार ने बताया कि एक घंटे इंतजार के बाद डॉक्टर पहुंचे। सीमा देवी ने कहा कि बुखार और पेट दर्द की शिकायत थी। सुबह 8:30 बजे से लाइन में खड़ी थीं। डॉक्टर ने 11 बजे देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...