सुपौल, अगस्त 13 -- सर्पदंश मरीज का ओटी में हुआ झाड़-फूंक, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार रात सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। छातापुर थाना क्षेत्र के नरहिया वार्ड एक निवासी रवद्रिं सरदार की 18 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी को सांप ने काट लिया। रात करीब आठ बजे परिजन मरीज को लेकर अस्पताल आये। ड्यूटी पर तैनात चिकत्सिक डॉ. संजीव कुमार सुमन अस्पताल से नदारद थे । मजबूरी में परिजनों ने रश्तिेदार महिला तांत्रिक रजनी देवी को बुलाकर इमरजेंसी ओटी में ही झाड़-फूंक शुरू करा दी। करीब 15झ्र20 मिनट की झाड़-फूंक के बाद पीड़िता को थोड़ी राहत मिलने की बात कही। मरीज की मां ने बताया कि घर के बाहर आते-जाते समय ही सांप ने काट लिया था। परिजन धर्मेंद्र सरदा...