पीलीभीत, जुलाई 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल में डॉक्टर दिवस सप्ताह एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि यूरोलाजिस्ट डॉ. रोहित सिंह, पैथालाजिस्ट डॉ. नीलम अग्रवाल, रेडियोलाजिस्ट डॉ. पीयूष और डॉ. केएन तिवारी का छात्रों और शिक्षकों ने स्वागत किया। उनके अनुभवों को सुना। विद्यालय के प्रबंधक निशांत गोस्वामी और संरक्षिका डॉ. सोनिया गोस्वामी ने चिकित्सकों का आभार जताया। संचालन प्रधानाचार्या जया घोष ने किया। विष्णु प्रिया, अभिनव तिवारी, पाती राम, प्रदीप गंगवार, भावेश पांडे, काव्यांजलि, आनंद मौर्य, नीता भटनागर, सुशांत, रितिक सिंह, विनोद गंगवार, रामधारी यादव, जयराम गंगवार, कुसुम लता, आयुषी, किंजा खान, उला, आपला शर्मा, अभिजीत आदित्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...