धनबाद, जुलाई 2 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। बनियाहीर डीएवी स्कूल परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल के पांच चिकित्सक मुख्य रूप से उपस्थित थे। डॉ विकास रंजन, डॉ सपना रंजन, डॉ रानी पाण्डेय, डॉ इनायत, डॉ रॉकी, डॉ शाहनवाज़ आदि चिकित्स्कों ने बच्चों के समक्ष चिकित्सा विज्ञानं से जुड़े अपने विचार रखे। आगंतुक अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य सैय्यद एज़ाज अहमद ने पुष्प गुच्छ दे कर किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेनू सिंह और निर्मला धांगा ने किया। आमंत्रित अतिथियो के लिए बाल वाटिका के छात्र -छात्राओं ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने चिकित्सको के कठिन परिश्रम को दर्शाने वाली एक मनमोहक एवं हृदयग्राही नाटिका के माध्यम से उनके अदम्य धैर्य को दर्शाया गया। इस दौरान प्राचार्य ...