नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज को पहली बार जुड़वां भ्रूण दान में दिया गया है। एक डॉक्टर दंपति ने अपने जुड़वां भ्रूणों को चिकित्सा विज्ञान और परीक्षण के लिए उपलब्ध कराया है। नोएडा के एक अस्पताल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज की पत्नी डॉ. दिव्या के पांच महीने के जुड़वां भ्रूणों की मृत्यु हो गई थी। तमाम दुख सहने के बाद चिकित्सक दंपति ने भ्रूण को चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के लिए दान करने का साहसिक निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे इस दुनिया में न आने के बावजूद समाज और चिकित्सा जगत के काम आएंगे। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि शुक्रवार रात 8 बजे दंपति ने दधिची देहदान समिति के संयोजक जीपी तायल को सूचना दी। इसके बाद देहदान समिति और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के बीच दस...