रुडकी, मई 28 -- अस्पताल में घुसे बदमाशों द्वारा डॉक्टर दंपति पर हमला कर उन्हें घायल करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का प्रयास करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। लक्सर रुड़की हाईवे पर कोतवाली मोड़ के पास डॉ. बाबूराम आर्य का आर्यन हॉस्पिटल स्थित है। सोमवार रात लगभग तीन बजे दो बदमाश अस्पताल के पीछे लकड़ी की सीढ़ी लगाकर पहले छत पर पहुंचे और फिर नीचे आए। इसके बाद उनमें से एक नीचे खड़ा रहा, जबकि दूसरा अस्पताल की पहली मंजिल पर डॉक्टर आर्य के बेडरूम में पहुंचा और वहां मौजूद डॉक्टर आर्य व उनकी पत्नी रेखा पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान शोरगुल हुआ तो दोनों बदमाश डरकर भाग गए। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने...