आगरा, मई 22 -- दौसा राजस्थान के आश्रम में साधु बनकर रह रहा सीरियल किलर डॉक्टर डेथ देवेंद्र शर्मा किडनी रैकेट चलाते हुए टैक्सी चालकों की हत्या कर कासगंज की हजारा नहर में लाशों को फेंक देता था। कासगंज की यह हजारा नहर सीरियल किलर देवेंद्र शर्मा के गृह क्षेत्र छर्रा अलीगढ़ से काफी पास पड़ती है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सीरियल किलर डॉक्टर डेथ ने यह खुलासा किया कि लोग की हत्या करने के बाद उनके शवों को मगरमच्छों को खाने के लिए कासगंज की हजारा नहर में फेंक देता था। पूछताछ में यह खुलासा करने के बाद क्राइम ब्रांच की जांच में कासगंज की हजारा नहर भी आ गई है। वहीं इस बात की जानकारी सामने आने के बाद कासगंज में हजारा नहर के आसपास इलाकों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें कि कासगंज में होकर बहने वाली हजारा नहर में काफी संख्या में मगरम...