लखनऊ, दिसम्बर 29 -- महानगर के भाऊराव देवरस (बीआरडी) अस्पताल में बेहोशी के डॉक्टर छुट्टी पर चले गए हैं। इस वजह से मरीजों के ऑपरेशन बंद हो गए हैं। मरीजों को ऑपरेशन के लिए दूसरे अस्पताल भेजा रहा है। अस्पताल में सिर्फ सिजेरियन ही किए जा रहे हैं। इसके लिए बेहोशी के डॉक्टर को दूसरे अस्पताल से ऑन कॉल बुलाया जा रहा है। कई दिन बीतने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अफसर इस अस्पताल में कोई डॉक्टर तैनात या संबद्ध नहीं कर रहे हैं। महानगर के बीआरडी अस्पताल में 100 बेड हैं। यहां रोजाना ओपीडी में करीब एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल की ओटी में रोजाना करीब 10 छोटे बड़े ऑपरेशन होते हैं। अस्पताल में एक बेहोशी के डॉक्टर पुनर्नियुक्ति पर तैनात हैं। उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है। यह डॉक्टर 20 दिन से अधिक समय से छुट्टी पर चले गए हैं। इस वजह से ...