फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर नही हो रहे हैं। इससे बीमारों को इलाज के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। रोशनाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर छुट्टी पर थे। ऐसे में फार्मासिस्ट ने बीमारों ाके देखा। एलटी ने जांच की। बीमारो को दवा दी गयी और बदल रहे मौसम में बचाव के तरीके बताये गये। फार्मासिस्ट शैलेंद्र कुमार और एलटी राजन राव ने 74 मरीजों को देखा। इसमें 18 मरीजों की जांच की गयी। अधिकतर मौसमी बीमारी के ही मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। फैजबाग के अस्पताल में डॉक्टर ने अपनी टीम के साथ 55 मरीजों को देखा। 18 मरीजों की जांच की गयी। यहां पर दाद, खाज, खुजली के मरीज भी इलाज के लिए पहुंचे। पसियापुर के अस्पताल में डॉक्टर ने अपनी टीम के साथ मरीजों को देखा। 45 मरीज इला...