बिजनौर, जुलाई 18 -- भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सैनी की माता की आरिष्टि के चलते जहां वीवीआईपी-वीआईपी नेता व पदाधिकारियों का जिले में जमावड़ा रहा, वहीं वीवीआईपी ड्यूटी में मेडिकल अस्पताल से चिकित्सक भी भेजे गए थे। इसके चलते कई लोगों के ऑपरेशन टल गए। जानकारी के अनुसार मेडिकल अस्पताल में तैनात कई चिकित्सकों के अलावा एनेस्थेटिक चिकित्सक डा. एफसी वर्मा भी वीआईपी ड्यूटी में गए थे, जबकि उनकी ऑपरेशन थियेटर में भी ड्यूटी थी। हड्डी विभाग में डा. अतुल यादव ने मरीजों का ऑपरेशन करने के लिए गुरुवार की तारीख दे रखी थी। राजेश वर्मा, भोले आदि चार मरीज रॉड डलवाने वगैरा के ऑपरेशन कराने के लिए ऑपरेशन थियेटर पहुंचे थे। सभी तैयारी पूरी होने के बाद मालूम हुआ कि एनेस्थेटिक चिकित्सक वीआईपी ड्यूटी में गए हुए हैं। ऑपरेशन न हो पाने से मरीजों को परेशानी ...