फरीदाबाद, फरवरी 23 -- बल्लभगढ़। सेक्टर-9 एक डॉक्टर के मकान से चोरों ने घरेलू सामान सहित घर में रखी शराब की बोतल तक चुरा ली। घटना को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर में बैठकर आराम से शराब का सेवन किया। इसके बाद चोर घर का अधिकत्तर सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय डॉक्टर व उनकी विदेश गए हुए बताए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गुरुग्राम निवासी सिद्धार्थ कटारिया की पत्नी नेहा मदान ने बताया कि उनके मम्मी-पापा सेक्टर-9 फरीदाबाद में ग्राउड फ्लोर पर रहते हैं। उसके पिता एक डॉक्टर हैं और वह इन दिनों विदेश में है। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को दोपहर 1.15 मिनट पर उनकी मम्मी के घर पर काम करने वाली दयावती ने उसे सूचना दी कि उनकी मम्मी के मकान में चोरी हो गई है। सूचना के बाद वह सेक्टर-9 मम्मी के घर पहुंची। उसने घर पर आकर देखा तो सामान घर में फैला हुआ था।...