मैनपुरी, जनवरी 27 -- जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाई गई महिला की मौत हो गई। महिला की मौत हुई तो परिजनों और इमरजेंसी कर्मचारियों के बीच जमकर विवाद हुआ, मारपीट हुई। इमरजेंसी दो घंटे अखाड़ा बनी रही। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला। सीएमएस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इमरजेंसी के डॉक्टर पर मरीज और तीमारदारों से थप्पड़ बाजी करने का आरोप भी लगा है। कोतवाली क्षेत्र के देवीरोड निवासी प्रवेश कुमारी (50) पत्नी राकेश कुमार को 26 जनवरी की शाम 4 बजे परिवार के लोग जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां उनकी हालत गंभीर थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर आदर्श सेंगर इमरजेंसी के कक्ष में मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। उनसे कई बार मरीज को देखने के लिए कहा गया। लेकिन वह नहीं आए। 15 से 20 मिनट गुजर जाने के बाद उनसे फिर से मरीज को देखने...