हापुड़, मार्च 1 -- सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अनवरपुर में वर्ष 2024 पीजी के प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व फैकल्टी ने बढ़ चढ़कर के भाग लिया। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर आरके सहगल ने प्रवेशित छात्र-छात्राओं का जोरदार स्वागत किया है । स्वागत से पूर्व सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर जे रामचंद्रन ने प्रवेशित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा मेडिकल के विद्यार्थी पढ़ाई को मेहनत से करने के बाद इस क्षेत्र में आने पर मरीजों की सेवा ईमानदारी से करें । भगवान के बाद डाक्टर व उनके परिवार को समाज से बहुत बड़ा सम्मान मिलता है। इतना बड़ा सम्मान मिलता है। इतना बड़ा सम्मान अन्य किसी क्षेत्र में शायद ही मिलता हो। हमें मरीज के साथ पूर...