आगरा, जुलाई 9 -- डॉक्टर को गवाही में पेश न कराना थानाध्यक्ष लोहामंडी को महंगा पड़ गया। अपर जिला जज अमित कुमार यादव ने थानाध्यक्ष लोहामंडी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश पुलिस आयुक्त को दिए हैं। थाना लोहामंडी से संबंधित तेजाब डाल गंभीर रूप से घायल करने का मामला अदालत में लंबित है। मामले में दो वर्ष से जिला कारागार में आरोपी सुनील निरुद्ध है। पीड़िता की चिकित्सीय जांच करने वाली डॉ. आराधना सिंह की गवाही होनी है। अदालत द्वारा डॉक्टर के समन जारी कर थानाध्यक्ष लोहामंडी को उन्हें हाजिर कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन, थानाध्यक्ष द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया। अदालत ने थानाध्यक्ष के कृत्य को सरकारी कार्य के प्रति अत्यंत उपेक्षा एवं लापरवाही का द्योतक पाते हुए मुकदमे के निस्तारण में अनावश्यक विलंब पर पुलिस आयुक्त को कार्रवाई कर न्यायालय को अ...