रुडकी, मई 25 -- डॉ. किरण पाल सिंह निवासी कर्नल एनक्लेव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 मई को उसके फोन पर सुनील राठी के नाम से एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि नीरज से बात कर ले। चिकित्सक ने आशंका जताई है कि वर्ष 2022 से ससुर के साथ उनका कोर्ट में केस चल रहा है, जोकि वर्तमान में गवाही पर टिका हुआ है। मामले में 26 मई की तारीख तय है। पीड़ित ने आशंका जताई है कि इसी संबंध में उसे डराने धमकाने की कोशिश की गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...