जमशेदपुर, अगस्त 8 -- जमशेदपुर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक को एक धमकी दिए जाने के मामले का विरोध किया है। संगठन के अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा है कि किसी भी डॉक्टर या उसके अस्पताल के कर्मियों को डराने, धमकाने और ब्लैकमेल करने का सख्त विरोध करता है। योजनाबद्ध तरीके से सोशल मीडिया कैंपेनिंग चला कर पूरे डॉक्टर फ्रेटरनिटी को बदनाम करने की हर साजिश का हम विरोध करेंगे और विफल करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन डॉक्टर अभिषेक के साथ खड़ा है और प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...