मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्पुरपुर, प्रसं.। सदर थाना के खबड़ा नवलकिशोर नगर में डॉ. राज कुमार को चोरों ने रात में कमरे में बंद कर दिया। फिर अलमीरा का लॉक तोड़कर 50 हजार नगद व तीन लाख रुपये के गहने ले गये। सुबह में जब डॉक्टर जगे तो उनका कमरा अंदर से बंद था। इसके बाद उन्होंने अलमीरा देखा तो सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। तब उन्हें चोरी का आभास हुआ। चोर खिड़की तोड़कर घर में घुसा और चिकित्सक को कमरे में बंद कर चोरी को अंजाम दिया। तीन अगस्त को हुई इस संबंध में उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...