अलीगढ़, जनवरी 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट स्थित रावत हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत कर दी है। बुधवार को हॉस्पिटल में अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी मशीन का शुभारंभ कोल विधायक अनिल पाराशर ने किया। यह मंडल की पहली ऐसी सुविधा है, जिससे अब कई जटिल ऑपरेशन रोबोट की मदद से किए जाएंगे। इस तकनीक से न केवल सर्जरी अधिक सटीक होगी, बल्कि मरीजों को दर्द, खून बहने और लंबे अस्पताल प्रवास से भी राहत मिलेगी। हॉस्पिटल संचालक डॉ. मोहित रावत व अंबिका रावत ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी मशीन को सर्जन सीधे नहीं, बल्कि एक विशेष कंसोल (कंट्रोल सिस्टम) से संचालित करता है। डॉक्टर मशीन से जुड़े मॉनिटर पर शरीर के अंदर का थ्री-डी और हाई-रिजॉल्यूशन दृश्य देखते हैं व रोबोटिक आर्म्स को नियंत्रित करते हैं। ये आर्म्स इंसानी हाथों से कहीं अधिक ...