सुपौल, मई 12 -- करजाइन बाजार, एक संवाददाता। करजाईन थाना क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड 9 में दो सूने घरों में चोरी कर ली गई। एक डॉक्टर भारत चौधरी के सूने घर से एक लाख रुपए नगद सहित 7 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया। घटना के बाद पीड़ित के आवेदन पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। करजाईन थाना में दिए गए आवेदन में मोतीपुर पंचायत के फकीरना वार्ड 9 निवासी भरत चौधरी ने बताया कि वह सिमराही बाजार के एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर पद पर कार्यरत है। शनिवार की रात वह ड्यूटी पर थे। 19 मई को उसकी शादी होने वाली है। जिस कारण घर के अन्य सदस्य शादी की खरीदारी के लिए नेपाल गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था। रविवार सुबह जब वह घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा मिला। कमरे में अंदर प्रवेश करने पर घर का सामान बिखरा मिला। इसके बाद पड़ताल करने पर गोदरेज में रखे पांच ल...