चतरा, अगस्त 12 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा सदर अस्पताल में सोमवार को डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी। पिता अपने एक वर्षीय बच्चे अंकुश कुमार का इलाज के लिये सदर अस्पताल के डॉक्टरों के पास आरजू मिन्नत करते रहे लेकिन डॉक्टरों ने नहीं सुनी और पर्ची कटाने के जिद पर अड़े रहे। पर्ची कटाने में लगभग दो घंटे का समय लग गया, जिससे बच्चे की मौत हो गयी। घटना सोमवार की लगभग ढाई बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले के सदर थाना क्षेत्र के चेतमा चिलोई से बिनोद भुईयां अपने एक वर्षीय बीमार बच्चे का ईलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे। उसका बच्चा बुखार से तड़प रहा था। बिनोद अपने बच्चे को सोमवार के दिन 12 बजकर 19 मिनट के आस-पास सदर अस्प्ताल में लाया था। वह चाह रहा था कि किसी तरह से उसके बच्चे का ईलाज जल्द से जल्द हो जाय। वह अपने बेटे क...