देवघर, अप्रैल 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। 20 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन चंपारण कोठी स्थित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार के नीजि क्लीनिक में बच्चे की मौत होने के बाद उग्र बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर के साथ मारपीट व तोड़ फोड़ करने मामले में प्राथमिकी दर्ज के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है। जिससे डॉक्टर में आक्रोश देखी जा रही है। आईएमए के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने डीसी, एसपी को आवेदन देकर कार्य बहिष्कार करने का घोषणा किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नगर थाना की पुलिस ने कई टीम गठन कर छापेमारी करा रहे हैं। लेकिन सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गए हैं। वहीं नगर थाना की पुलिस ने रिखिया थाना की मदद से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कहा है। बता दें कि 19 अप्रैल को दिन के करीब ...