मेरठ, दिसम्बर 24 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र से एक सैन्यकर्मी की पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। आरोप है कि महिला ने फरार होने से पहले परिवार का 60 लाख रुपये का मकान बेच दिया और लाखों के जेवरात भी साथ ले गई। पीड़ित सैन्यकर्मी ने ब्रह्मपुरी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एसएसपी से शिकायत की है। माधवपुरम निवासी सैन्यकर्मी ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसकी शादी 2009 में रुड़की निवासी महिला से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। सैन्यकर्मी के अनुसार, नौकरी के कारण वह अधिकतर रुड़की में रहता था। इस दौरान उसकी बीमार मां के इलाज के लिए एक डॉक्टर घर पर फिजियोथैरेपी देने आता था, जिससे उसकी पत्नी की नजदीकियां बढ़ गईं। आरोप है कि उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करीब 60 लाख रुपये का मकान बेच दिया।...