बुलंदशहर, मार्च 13 -- बुलंदशहर। सिकंदराबाद के संयुक्त राजकीय अस्पताल में डॉक्टर के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर डॉक्टरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। डॉक्टरों ने 12 मार्च को हड़ताल करने का निर्णय लिया था, लेकिन होली और जुमा को देखते हुए हड़ताल को स्थगित कर दिया है। अब 17 मार्च तक गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल के साथ धरना देने की चेतावनी दी है। चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय में बैठक की। संघ के अध्यक्ष डा. मनोज चौधरी ने कहा कि एक फरवरी को सिकंदराबाद अस्पताल पर डा. पूर्णिमा सिंह के साथ अभद्रता होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस ने एफआइआर में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की धारा नहीं लगाई। इसको लेकर तीन फरवरी को सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह को चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डा. मनोज चौधर...